डेंगू के डंक से बेहाल भोपाल को बचाने उतरे मंत्री, खुद कर रहे हैं लार्वा की जांच

मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में जब डेंगू (Dengue) ने अपने पैर पूरी तरह पसार लिए हैं, तब स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट (Health Minister Tulsi Silawat) एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. हालांकि जो काम बरसात के सीजन के आते ही पूरा हो जाना चाहिए था, अब उसे पूरा करने में मंत्री पूरी ताकत से लग हुए हैं. जबकि मीडिया के डेंगू से जुड़े सवालों का जवाब देने स्वास्थ्य मंत्री साकेत नगर (Saket Nagar) डेंगू प्रभावित परिवारों से मिलने पहुंचे. इस मौके पर उनके साथ कलेक्टर तरुण पिथोड़े (Collector Tarun Pithode) के अलावा भोपाल सीएमएचओ और मलेरिया विभाग सहित नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद थे.

स्वास्थ्य मंत्री ने घर-घर जाकर किया ये काम
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट घर-घर जाकर खुद डेंगू लार्वा की जांच कर रहे हैं. डेंगू के कहर से लोगों को बचाने की खातिर उन्‍होंने साकेत नगर में निरीक्षण किया. डेंगू के कहर ने इस बार 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. इस साल डेंगू के मरीजों की संख्या 1 हजार के पार जा पहुंच चुकी है. हालांकि हैरानी की बात ये है कि बढ़ते आंकड़ों को देख सरकार अब जागी है और स्वास्थ्य मंत्री लोगों को जागरूक करने खुद गली मोहल्ले निकल रहे हैं.


सवालों से परेशान हो कर खुद संभाला मोर्चा


मिलावट के बाद प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने डेंगू के खिलाफ जनआंदोलन छेड़ दिया है. खुद स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने नगर निगम और जिला प्रशासन के साथ भोपाल के इलाकों का जायजा लिया. आज सुबह मंत्री सिलावट सकेत नगर में औचक निरीक्षण करने पहुंचे जहां कई घरों में डेंगू का लार्वा पाया गया. स्वास्थ्य महकमे ने दवाई डाल कर लार्वे को नष्ट किया. इस दौरान कई लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री से शिकायत की इलाकों में कई दिनों तक फोग मशीन का इस्तेमाल नहीं होता. इस पर मंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायत जल्द दूर की जाएगी.