नेहरू ने देश में कई उपलब्धियों वाले काम किए लेकिन PM मोदी गुमराह कर रहे हैं- CM गहलोत

पंडित जवाहरलाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) की 130वीं जयंती (130th Birth Anniversary) पर राजधानी जयपुर के जवाहर कला केंद्र (Jawahar Kala Kendra) में एक  संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) भी शामिल हुए. सगोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू ने आजादी के लिए लंबा संघर्ष किया लेकिन आज नेहरू को लेकर कुप्रचार किया जा रहा है. जबकि नेहरू ने देश में जब सुई भी नहीं बनती थी तब नेतृत्व संभाला और देश मे बिजली, सड़क से लेकर कई उपलब्धियों वाले काम किए.

सीएम गहलोत ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
सीएम गहलोत ने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर भी निशाना साधा और कहा कि पीएम मोदी जी देश को गुमराह कर रहे हैं. आज जो माहौल चल रहा है, सोशल मीडिया का बेजा इस्तेमाल कर पंडित नेहरू के लिए शर्मनाक टिपणियां की जाती हैं, जो गलत है. आज-कल वो लोग नेहरू के बारे में बात कर रहे हैं जो आजादी की लड़ाई में कभी भागीदार नहीं रहे. इस संगोष्ठी में साइंस हिस्टोरियन डॉ. सैयद इरफान हबीब एवं साइंटिस्ट आलोक श्रीवास्तव ने भी शिरकत की.


बाल सप्ताह का आगाज, सीएम ने दी बाल दिवस पर शुभकामनाएं
इससे पहले सीएम गहलोत अपने आवास पर बाल सप्ताह का आगाज किया.स मौके पर 500 स्कूली बच्चे मुख्यमंत्री निवास पर पहुंचे. यहीं से सीएम गहलोत ने राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (Rajasthan State Commission for Protection of Child Right) के अभियान 'चुप्पी तोड़ो-हमसे बोलो' अभियान की भी शुरूआत की.